भटिंडा के पानी पर कुछ कहानियां

हरित क्रांति से कैंसरग्रस्त हुए पंजाबी पुत्तर

मालवा के किसानक्या आपको पता है कि हमारे देश में एक ट्रेन ऐसी भी चलती है, जिसका नाम ‘कैंसर एक्सप्रेस’ है? सुनने में यह बात हतप्रभ करने वाली है, पर यह सच है, भले ही इस ट्रेन का नाम कुछ और हो, पर लोग उसे इसी नाम से जानते हैं। यह ट्रेन कैंसर बेल्ट से होकर गुजरती है। यह ट्रेन भटिंडा से बीकानेर तक चलती है। इसमें हर रोज कैंसर के करीब 70 यात्री सफर करते हैं। जानते हैं यह यात्री कहाँ के होते हैं? पंजाब का नाम तो सुना ही होगा आपने?
इस खबर के स्रोत का लिंक:

भटिंडा का भूजल नाईट्रेट से प्रभावित

Author:
ग्रीन पीस
पानी में जहरभारत में “हरित क्रान्ति” की शुरुआत से अर्थात 1960 से ही कृषि उत्पादन हेतु बड़ी मात्रा में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग प्रारम्भ किया गया। खेती का यह मॉडल तथा विभिन्न केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा रासायनिक उर्वरकों तथा इसकी फ़ैक्ट्रियों को दी जाने वाली सब्सिडी की वजह से देश के अधिकतर भागों में कृषि कार्य हेतु रसायनों का भारी मात्रा में उपयोग हुआ। उर्वरकों के इस अंधाधुंध उपयोग की वजह से जहाँ एक तरफ़ पर्यावरण को काफ़ी नुकसान पहुँचा, वहीं दूसरी तरफ़ प्राकृतिक संसाधनों, जल और मिट्टी के साथ-साथ यह खतरा अब मानव जीवन पर भी मंडराने लगा है। “ग्रीनपीस” की भारतीय शाखा ने नाईट्

भटिंडा सहित पंजाब के कई जिलों के पानी में नाईट्रेट का जहर

Source:
द संडे पोस्ट
पांच दरिया वाली धरती पंजाब में तो भू-जल की स्थिति बेहद चिंताजनक है। सूबे के तीन जिलों मुक्तसर, बठिंडा और लुधियाना में धरती के नीचे पानी में नाईट्रेट की मात्रा बेइंतहा बढ़ चुकी है। नाईट्रेट से जहरीले हुए पानी के इस्तेमाल से लोग कैंसर और अन्य घातक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। यह खुलासा बेंगलुरु के एक गैर-सरकारी संगठन 'ग्रीन पीस इंडिया' ने किया है। ग्रीन पीस इंडिया की नवम्बर 2009 में प्रकाशित रिपोर्ट की प्रति भी संलग्न है। (यह रपट द संडे पोस्ट से ली गयी है।)

पंजाब के तीनों जिलों के विभिन्न गांवों से पानी के नमूनों की जांच के आधार पर ग्रीन पीस द्वारा तैयार रिपोर्ट के मुताबिक यह बात भी सामने आई कि इन जिलों में धरती के पानी में नाईट्रेट की खतरनाक मात्रा किसी कुदरती प्रकोप से नहीं बढ़ी है, बल्कि इसके लिए धरती-पुत्र (किसान) सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं। जिन्होंने अपनी जमीनों में फसल की पैदावार बढ़ाने के लालच में रासायनिक खादों का अंधाधुंध इस्तेमाल किया। नतीजतन नाईट्रेट ने मिट्टी को अपना निशाना बनाने के साथ धरती के पानी को भी अपनी चपेट में

काश सतही रिपोर्टों से पंजाब का मालवा क्षेत्र कैंसर निष्प्रभावित हो जाए


सिराज केसर

समस्याओं की सतही रिपोर्टिंग करके लोगों के बीच जगह बनाकर उनके बेच लेने या थोड़ी वाह-वाही बटोर कर कोई पत्रकारिता का मानक तय करने का दंभ भरने लगे, तो उसका भला भगवान ही कर सकता है। अजय प्रकाश जी की रिपोर्ट ठगी का सामाजिक अभियान के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। पर मैं अपनी बात माफी मांगते हुए और दुख के साथ जरूर कहना चाहूंगा।

अजय जी ने अपने आलेख में पहला सवाल उठाया है कि ---

(29 तारीख को मैं भी उस गाड़ी में सवार हो गया. गाड़ी में किसी और पत्रकार को न देख मुझे आश्चर्य हुआ. पूछने पर मेजबानों ने बाजारू पत्रकारिता का हवाला देकर मुझे सामाजिक पत्रकारिता का वीर पुरुष करार दिया. अफसोस भी जताया कि हमने तो मेल कई हजार लोगों को भेजे थे, उनमें आपके अलावा सिर्फ एक और पत्रकार मणिमाला साथ जा रही हैं. मणिमाला से परिचय के बाद जब हमलोग चाय के लिए रूके तो उन्होंने एनजीओ के अनुभवों को साझा किया कि, एक नहीं सभी अपने बजट का 85 फीसदी हिस्सा बड़े पदाधिकारियों के खर्चे और तामझाम में लगा देते हैं.)

महोदय मुझे याद नहीं की मैंने कब आपको सामाजिक पत्रकारिता का वीर पुरुष करार दिया। क्योंकि मैंने आपकी कुछ रिपोर्टों पढ़ी जरूर हैं पर कोई याद नहीं हैं। पर पब्लिक एजेंडा पत्रिका अच्छी लगती है, यह जरूर कहा था।

हम आपके साथ थे। मैंने चाय तक नहीं पी। क्योंकि मैं चाय पीना भी उपयुक्त नहीं समझता, मानते हैं कि शरीर को कोई पोषण नहीं पहुंचाती तो शायद इसकी जरूरत नहीं है। पर हमसे ज्यादा ठाट आपके रहे कि सिगरेट के कस पर कस आपके चलते रहे, आपने दारू-बीयर क्या कुछ जो भी है गटकी। हां अपने पैसे से गटकी, पर इसका सबूत मैं नहीं दे सकता, जो आप माँगेगे जरूर। पर वहां गये मित्रों की गवाही और आपके अल्कोहलिक होने का कोई टेस्ट ही इस बात को सिद्ध कर सकते हैं।

हां शराब पीना अल्ट्रा माडर्न होने की निशानी भी एक तबका मानता है, पर अंततः उसकी कीमत किसी गरीबों के जिम्मे ही जाती है।

अजय जी ने आप कहते हैं कि ---

(भटिंडा में पहले दिन का सत्र शुरु होने के बाद भी दूसरे किसी भागीदार पत्रकार को न देख हमें संदेह हुआ. पूछने पर कि हमलोग इलाके में कब चलेंगे, सिराज केसर ने बताया कि पहली पारी की बैठक खत्म हो जाये तो हम सभी क्षेत्र में चलेंगे. एक घंटा फूलों के लेन-देन और स्वागत में लगाने के बाद गुरुनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर से आये भौतिकी के प्रोफेसर डॉक्टर सुरिंदर सिंह ने यूरेनियम पर 20 साल पहले का एक अध्ययन पेश किया. डेढ़ घंटे के भाषण में वे एक दफा भी नहीं बता पाये कि यूरेनियम की वजह से कोई रोग हो रहा है. इस पर सवाल उठा तो दिल्ली और भटिंडा के आयोजक हमें यह समझानें में लग गये कि यह जबाव भौतिकी के प्रोफेसर का बनता ही नहीं है. तो जवाब कौन देगा, इस पर आयोजकों ने चुप्पी साध ली.

हमने प्रोफेसर सुरिंदर सिंह से पूछना उचित समझा कि बीस साल पहले किये गये अध्ययन को आज पेश कर आप क्या बताना चाहते हैं. जिन प्रोफेसर सुरिंदर सिंह ने यूरेनियम में पानी पर डेढ़ का लंबा भाषण दिया था, उन बेचारे ने डेढ़ मिनट में जो कुछ बताया वह इस प्रकार से है- मालवा क्षेत्र के कुछ इलाकों में पानी में यूरेनियम ज्यादा है जिसका 90 प्रतिशत स्रोत प्राकृतिक है. रही बात बीस साल पहले के अध्ययन को पेश करने की तो यहां इन्होंने बुलाया था, इसलिए हमने पेश किया. इसकी वजह से कोई बीमारी होती है या किन रोगों की संभावना होती है, ऐसा कोई अध्ययन मैंने क्या, किसी ने नहीं किया है. )

पहले दिन के कार्यशाला की खबरें लगभग सभी प्रमुख अखबारें में थीं। वे आए थे। खबर बनाकर चले गये। आप भंटिण्डा के पत्रकारों को सबको पहचानने की मुगालता कैसे पाल सकते हैं। आपको वहां के अखबारों में छपी रिपोर्टों कहिए तो भेज दें।

मैंने बताया कि पहली पारी की बैठक खत्म हो जाये तो हम सभी क्षेत्र में चलेंगे. आपकी यह बात सही है, क्योंकि मुझे ऐसा ही संदेश प्राप्त हुआ था। एक घंटा फूलों के लेन-देन और स्वागत में लगाने के बाद। फूलों के इस कार्यक्रम से जो टाइम लगा था वह मैं भी नहीं पसंद करता हूं।

महोदय आप यहां पर शब्दों का खेल खेल रहे हैं। सुत्रों के अनुसार, विश्वत सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , अन्य सुत्रों से मिली जानकारी के आधार पर यह बात मीडिया करती है, वह गुरुनानक देव विश्वविद्यालय का कोई प्रोफेसर इस तरह के उत्तर नहीं दे सकता। और सुरिंदर सिंह ने यूरेनियम पर करीब 20 साल पहले का एक अध्ययन पेश किया। यह सही है। क्योंकि कभी उसके बाद कोई अध्ययन ही नहीं हुआ है। लेकिन उनके अध्ययन में यह बात साफ तौर पर थी कि पंजाब में कई जगहों पर पानी में यूरेनियम की मात्रा मानक स्तर से ज्यादा है। यूरेनियम से क्या-क्या बीमारियाँ होती हैं यह कोई भौतिकी का प्रोफेसर कैसे कह सकता है, मेडिकल साइंस का कोई प्रोफेसर जरूर यह कह सकता है, जो वे थे नहीं।

कौन जवाब देगा। यह सवाल महत्वपूर्ण है। हमारे लिए भी महत्वपूर्ण है जो जवाब हमें मीडिया से ही आया था।

अब के दौर में सबसे महत्वपूर्ण काम दक्षिण अफ़्रीका की मेटल टॉक्सिकोलॉजिस्ट डॉ केरिन स्मिथ ने किया है, वह है, जिनको भी जर्मनी की प्रयोगशाला की लैब की संक्षिप्त जांच रिपोर्ट चाहिए वे हमें लिख भेजें - -

इससे जो बात निकल कर आयी थी वह, गार्डियन की रिपोर्ट में इस लिंक पर है - -
(http://www.guardian.co.uk/world/2009/aug/30/india-punjab-children-uranium-pollution)

(हिन्दी अनुवाद)

इस विपदा से पीड़ित बच्चों का इलाज बच्चों के लिये विशेष रूप से बनाये गये भटिण्डा के बाबा फ़रीद केन्द्र में किया जा रहा है, जबकि फ़रीदकोट के नज़दीक ही दो थर्मल प्लाण्ट मौजूद हैं। इन दोनों स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मचारियों ने ही सबसे पहले इस सम्बन्ध में आवाज़ उठाई थी, क्योंकि उन्होंने देखा कि अचानक ऐसे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई थी। जन्म से ही उन बच्चों में हाइड्रोसिफ़ाली, माइक्रोसिफ़ाली, सेरेब्रल पाल्सी, डाउन्स सिन्ड्रोम और अन्य कई विकृतियाँ मौजूद थीं, जबकि कई बच्चे तो जन्म लेते ही मर गये।


फ़रीदकोट में क्लीनिक चलाने वाले डॉ प्रीतपाल सिंह के अनुसार, "…गत 6-7 साल से अचानक ऐसे प्रदूषण से पीड़ित बच्चों की संख्या में तेजी आई है, लेकिन सरकार के अधिकारी इस सारे मामले को दबाने में लगे हैं। ये अधिकारी बच्चों का ज़हर तो कम नहीं कर सकते, लेकिन अब उन्हें पूरे पंजाब को ही जहरमुक्त करना होगा। उन्होंने हमें धमकी दी है कि यदि इस मामले पर हम अधिक बोलेंगे तो वे हमारे क्लीनिक बन्द करवा देंगे, लेकिन मैंने निश्चय किया कि यदि मैं चुप रहा तो यह सब कुछ और वर्षों तक चलता रहेगा, और कोई कुछ नहीं करेगा। यदि मैं चुप रहा तो हो सकता है कल मेरे बच्चे के साथ भी यही हो, क्योंकि मैंने कई बच्चों को अपनी आँखों के सामने दम तोड़ते देखा है…"


दक्षिण अफ़्रीका की मेटल टॉक्सिकोलॉजिस्ट डॉ केरिन स्मिथ, जिन्होंने बच्चों के नमूनों को जर्मनी की प्रयोगशाला में जाँच के लिये भेजा, कहती हैं कि स्थिति को और अधिक बिगड़ने से तुरन्त रोकना ही होगा। "इन बच्चों के शरीर में घातक रेडियोएक्टिव पदार्थ मौजूद हैं और इन्हें तत्काल प्रभाव से साफ़ करने की आवश्यकता है, ताकि इनके शरीर फ़िर से ठीक ढंग से काम करना शुरु करें…"। यदि यह रेडियोएक्टिव प्रदूषण अधिक प्रसार पाता है तो पश्चिम में पाकिस्तानी सीमा तक मुक्तसर तक एवं पूर्व में हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों की तलछटी तक भी पहुँच सकता है, और ऐसे में एक बड़ी आबादी भारी खतरे का सामना कर रही होगी। फ़रीदकोट के केन्द्र में 15 वर्षीय हरमनबीर कौर तेजी से आगे-पीछे डोल रही थीं, उसके नमूने के परीक्षण में यूरेनियम का स्तर 10 गुना पाया गया, जबकि उसी के छोटे भाई नौनिहाल सिंह के शरीर में यह दोगुने से भी अधिक पाया गया। हरमनबीर का जन्म फ़रीदकोट से 25 मील दूर मुक्तसर में हुआ। उसकी माँ कुलबीर कौर (37) ने देखा कि उसकी स्वस्थ बच्ची धीरे-धीरे सुस्त होने लगी, खाने में उसकी अरुचि बढ़ने लगी और धीरे-धीरे उसके शरीर के अंगों ने एक-एक करके काम करना बन्द कर दिया। कुलबीर कहती हैं, "भगवान जाने, मैंने कौन सा पाप किया था, हमारे गाँव वाले कहते हैं कि यह मेरे परिवार को श्राप मिला है, लेकिन मैं विश्वास नहीं करती…, इस इलाके का हर गाँव प्रभावित है, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरे बच्चे यूरेनियम से पीड़ित हो जायेंगे…"


अजय प्रकाश जी की रिपोर्ट कहती है कि - -

(दिल्ली से गये दानदाताओं ने बताया कि इस फर्जी जानकारी के सूत्रधार तो स्थानीय संयोजक एनजीओ खेती विरासतके सुरिंदर सिंह और उनके सहयोगी शिक्षक चंद्रप्रकाश हैं. हिंदी वाटर पोर्टल के सिराज के मुताबिक, "खेती विरासत ने ही पानी में अधिक यूरेनियम होने की वजह से क्षेत्र में सेरीब्रल पैल्सी रोग हो रहा है, की जानकारी मुहैया करायी थी." लेकिन हमारा सवाल था कि तथ्यों की सही जानकारी के बगैर गुमराही का यह काम खेती विरासतके इशारे पर आरघ्यमऔर पोर्टलने संयुक्त रूप से कैसे कर लिया? )

आपकी दी गयी यहां पर जानकारी असत्य है। मैंने यह कभी नहीं कहा कि इस फर्जी जानकारी के सूत्रधार तो स्थानीय संयोजक एनजीओ खेती विरासतके सुरिंदर सिंह और उनके सहयोगी शिक्षक चंद्रप्रकाश हैं. मैं यह कभी नहीं कह सकता क्योंकि जो शुरुआती स्रोत हैं वे अधिकतम मीडिया के हैं। जो आपको भेजे गये थे

1- पंजाब में जल प्रदूषक यूरेनियम, आर्सेनिक, फ़्लोराइड, नाइट्रेट आदि के खतरे पर कार्यशाला

2 - भटिंडा : पानी में यूरेनियम

3 - भटिण्डा के पानी में यूरेनियम, रेडियम और रेडॉन

4 - पंजाब के पानी में यूरेनियम

इन सबके कौन से स्रोत हैं आप खुद ही देख सकते हैं। सबके नीचे लिख गये हैं।

( अजय जी आप अपनी रिपोर्ट में कहते हैं कि - इस मसले पर बहस में जाने के बजाय अब हम फिर क्षेत्र में जाने के कार्यक्रम पर आ गये. लेकिन खेती विरासतके संयोजक सुरिंदर सिंह पीड़ितों से मिलाने ले जाने को अनसुना करते रहे. काफी जद्दोजहद के बाद वह दूसरे दिन सुबह आठ बजे हमें पीड़ितों से मिलाने को तैयार हुए.
दूसरे दिन वे पहुंचे तो सही, मगर नये बहानों के साथ. बहाना था कि साथ जाने वाला कोई नहीं है और आपलोग पंजाबी जानते नहीं हैं, इसलिए वहां बात कैसे कर पायेंगे. यह सब होते-हवाते दिन के ग्यारह बज गये, जबकि हमें वहां लौटकर तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना भी होना था. मौके की नजाकत और आयोजकों का टालू रवैया देख पत्रकार मणिमाला ने क्षेत्र में जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया और कहा कि मुझे यहां किताबों का वितरण करना है, सो मैं नहीं जा पाउंगी.

अब मैं जाने वालों में अकेला बचा था. इनकी ठगी पर जितना कोफ्त हो रहा था, उससे कहीं ज्यादा अपनी समझदारी पर कि गर मैंने दिल्ली में मित्रों से राय ले ली होती तो एनजीओ के भरोसे रिपोर्टिंग के मुगालते से बच गये रहते. इस अफसोस के साथ थोड़ी खुशी भी थी. खुशी इसलिए कि पहली दफा की ही मुफ्तखोरी ने अहसास करा दिया था कि देशी-विदेशी दानदाताओं की पेटियों से झरझराते सिक्के हमारे जैसे पत्रकारों के लिए नहीं हैं. तभी खेती विरासतके सुरिंदर सिंह ने कहा कि भटिंडा जिले की तलवंडी साबो तहसील में कई ऐसे गांव हैं, जहां पानी में आर्सेनिक की अधिकता की वजह से केंसर और अन्य घातक रोग हो रहे हैं.


यानी अब मामला यूरेनियम से खिसकर आर्सेनिक पर आ गया था. बात को जायज ठहराने के लिए खेती विरासत से जुड़े चंद्र प्रकाश ने कुछ नामचीन अखबारों, रेडियो और टीवी चैनलों का हवाला भी दिया कि वह इस मसले पर कई बड़ी खबरें कर चुके हैं. अपनी तीन दिन की छुट्टी और उर्जा को किसी तरह बचा लेने की अंतिम कोशिश करते हुए मैंने उनके आर्सेनिक वाले प्रस्ताव को स्वीकार लिया. मैंने आयोजकों से कहा कि कुछ गांवो के नाम और दो-चार संपर्क बता दें, जिससे सुविधा हो. )

अब आप कहानी ज्यादा, मुद्दा की बात कम कर रहे हैं। महोदय आप सरासर झूठ बोल रहे हैं, क्योंकि जो निमंत्रण भेजा गया था। आप कहते हैं कि यूरेनियम से खिसक कर आर्सेनिक पर आ गया था. हमने निमंत्रण की जो कापी आपको भेजी है वह बताती है कि पंजाब में जल प्रदूषक यूरेनियम, आर्सेनिक, फ़्लोराइड, नाइट्रेट आदि के खतरे पर कार्यशाला। कार्यशाला का मुद्दा केवल और केवल यूरेनियम है, की बात किसी भी चिट्ठी में नहीं कहा गया है।


(आपकी रिपोर्ट कहती है कि - बड़ी मुश्किल से सुरिंदर ने मलकाना गांव के एक सज्जन का नंबर दिया, जिनका भूरा सिंह नाम था. इस गांव के बारे में स्थानीय आयोजकों ने मुझे बताया गया कि यहां न सिर्फ सेरीब्रल पैल्सी बल्कि केंसर, नपुंसकता, दस पंद्रह की उम्र के बाद एकाएक न्यूरो तंत्र का शरीर से नियंत्रण खत्म हो जाने वाला रोग और गर्भपात के रोगियों की एक बड़ी संख्या है. भटिंडा से लगभग पैंतीस किलोमीटर दूर जब इस गांव में पहुंचे तो भूरा सिंह गुरूद्वारे के पास हमारा इंतजार कर रहे थे. उनके साथ चार-पांच और लोग खड़े थे. भूरा सिंह ने बताया कि यह सभी लोग किसी की तेरही में खाने आये हैं. बातचीत में पता चला कि गांव में सात हजार आबादी और बत्तीस सौ वोट हैं. पीने के पानी की समस्या पर लोगों ने बताया कि अब गांव में सरकार की मदद से पंचायत ने आरओ (पानी शुद्ध करने का यंत्र) लगा दिया है.)

वहां पंजाब सरकार ने आरओ सिस्टम लगा दिया था। काहे को लगाया है। यदि कोई समस्या नहीं है है, तो लगाने की जरूरत तो नहीं थी, और लगाया तो क्या समस्या है. यह बात आपकी ज़हन में आनी चाहिए


(अजय जी आप अपनी रिपोर्ट में कहते हैं - पानी में आर्सेनिक की अधिकता की वजह से केंसर के बारे में गांव वालों ने इनकार किया. इनकार तो उस कार्यक्रम में आये गुरूनानक देव विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजकुमार ने भी किया था. श्रोताओं ने जब यह पूछा कि क्या कोई ऐसा अध्ययन है जो बताता है कि पानी में आर्सेनिक की बढ़ी मात्रा की वजह से केंसर हो रहा है तो प्रोफेसर राजकुमार ने हाथ खड़े कर लिये. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पानी में आर्सेनिक के मुख्यतः स्रोत प्राकृतिक हैं.तब वहां सवाल भी उठा था कि फिर इस आयोजन का मकसद क्या है और प्रोफेसर साहब चुप हो गये थे.
दरअसल प्रोफेसर लगातार यह समझा रहे थे कि जहां पानी में आर्सेनिक अधिक है, वहां केंसर रोगी ज्यादा हैं. मगर जो नक्शा दिखाकर जानकारियां दे रहे थे, वह उनके रिसर्च का हिस्सा नहीं बल्कि पंजाब के एक अंग्रेजी दैनिक का उतरन था.
बहरहाल हम यह सब झेलकर उस जगह पर आ गये थे, जिस गांव के एक डॉक्टर ने बताया कि "चंडीगढ़ पीजीआई की टीम आई थी जिसने कहा कि पानी में आर्सेनिक नहीं बल्कि क्लोरोमिअम ज्यादा है, जिसका कारण भारी मात्रा में इस्तेमाल होने वाले कीटनाशक हैं." बताते चलें कि मालवा क्षेत्र का भटिंडा जिला पंजाब में इस्तेमाल किये जाने वाले कुल कीटनाशकों का एक बड़ा उपभोक्ता है. )

पानी में आर्सेनिक की अधिकता की वजह से केंसर के बारे में गांव वालों ने इनकार किया. गांव वालों ने किया होगा पर आप सरासर झूठ बोल रहे हैं कि इनकार तो उस कार्यक्रम में आये गुरूनानक देव विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजकुमार ने भी किया था.
<

महोदय यह एक प्रमाणित तथ्य है, इस पर कई रिसर्च हो चुकी हैं लेकिन अभी मेरे पास नहीं हैं, कोशिश कर रहा हूं कि आर्सेनिक की रिसर्च जो दक्षिण-पश्चिम पंजाब में हो चुकी हैं, उस पर कोई उपलब्ध कर सकूं। उम्मीद है कि हम अपको जल्दी ही उपलब्ध करा सकेंगे। आर्सेनिक जहां मानक स्तर से ज्यादा होता है वह कैंसर का कारण होता ही है, इस पर कई अध्ययन हो चुके हैं। ऐसी भी रिसर्च हम उपलब्ध कर लेगें क्योंकि इन चीजों पर काम काफी हुआ है। हम आपको देगें।

प्रोफेसर राजकुमार जो मैप आपको दिखा रहे थे। वह मैप आपको समझाता हूं। उस मैप में एक तरफ था आर्सेनिक मैप आफ पंजाब और दूसरी तरफ था कैंसर मैप आफ पंजाब। जिनमें आपस में काफी समानता है। इस आधार पर वे कहना चाहते थे कि कैंसर मैप आफ पंजाब एक तरीके से आर्सेनिक मैप आफ पंजाब के काफी नजदीक है। यानी कैंसर और आर्सेनिक में कोई न कोई संबंध है। कैंसर मैप आफ पंजाब ट्रिब्यून ने बनाया है, ट्रिब्यून ने यह मैप किस-किस इलाके में कैंसर मरीज ज्यादा हैं, उस आधार पर मैप बनाया है। जिसका वे इस्तेमाल कर रहे हैं। आप मैप देखें - खुद ब खुद समझ आ जाएगा। यहां वह मैप अटैच है।

(अजय जी आप अपनी रिपोर्ट में कहते हैं - पानी में आर्सेनिक की वजह से मलकाना गांव में लोग केंसर पीड़ित हैं, को लेकर हंगामा क्यों है. गांव के नौजवान और क्लब सदस्य रणधीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के किसी गांव में चले जाइये, आमतौर पर 40 से 50 प्रतिशत लोग नशाखोरी की जद से त्रस्त मिल जायेंगे. वहीं कीटनाशकों के इस्तेमाल से पानी की गड़बड़ी की शिकायत आम है. वैसे में एनजीओ वाले आर्सेनिक पर जोर ज्यादा इसलिए देते हैं कि इसमें खतरे कम हैं. अगर नशाखोरी के खिलाफ लड़ना है तो पहली लड़ाई माफियाओं से है. पेस्टीसाइड के खिलाफ लड़ेंगे तो सरकार, कंपनी और माफिया तीनों से भिड़ना है. इन सबसे से उपर यह है कि इन लड़ाईयों और जागरूकता के संसाधन जनता से जुटाने हैं। )

खेती विरासत का जोर पेस्टीसाइड पर ही ज्यादा था। पर आप को तो धैर्य हो तब न। खेती विरासत के ऊपर कीटनाशकों के इस्तेमाल से पानी की गड़बड़ी की शिकायत और बीमारियों की बात करने से ही यूनाइटेड फास्फोरस लिमिटेड ( एक पेस्टीसाइड कंपनी) ने मुकदमा कर रखा है जो मुम्बई में चलता है, एक छोटे से संगठन के लिए यह कितना मुश्किल है। कीटनाशकों से डीएनए-डैमेज होता है, इस पर खेती विरासत से जुड़ी रविन्दरजीत कौर ने पीएचडी भी की है। पूरे वर्कशाप में मुझे याद है कि कीटनाशकों पर सबसे ज्यादा समय खर्च किया गया था। पेस्टीसाइड के खिलाफ लड़ाईयों से कुछ उलट देने का दंभ तो नहीं पर कहके पूरी साहस से उसकी कीमत चुकाने का काम खेती विरासत तो कर ही रहा है।

खेती विरासत कोई बात कह रहा है। यह महत्व की बात नहीं है। बात यह है कि सच्चाई क्या है? क्या उस बेल्ट में आर्सेनिक नहीं है। या कैंसर मैप आफ पंजाब जो ट्रिब्यून ने बनाया है वह झूठा है। आरओ सिस्टम वहां पर पंजाब सरकार ने लगाए हैं कोई एनजीओ सेक्टर ने नहीं। आरओ सिस्टम के विज्ञापन छापकर कमाई कौन करते हैं, वह सभी जानते हैं। उसकी रोटी पर ही हम सब पलते हैं।

अजय प्रकाश जी मामला यह है कि पेशे के प्रति प्रतिबद्धता की बात सभी के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जो वह पत्रकार हो या किसी एनजीओ में नौकरी करने वाला। सभी के लिए उतना ही महत्व रखता है।

हमारी प्रतिबद्धता किसके प्रति है हम जानने की कोशिश करते रहेंगे। आप जैसों की रिपोर्टें हमें सही रास्ता दिखाती रहें। पूरी तन्मयता से यह कर पाएंगे या नहीं पर यह हमारी सोच में जरूर है। पर अपनी खुंदक को प्रतिबद्धता का ताना मत पहनाइए। पंजाब का मालवा क्षेत्र कैंसर प्रभावित क्षेत्र नहीं है, ऐसी सतही और गलत रिपोर्ट पेश कर आप क्या करना चाहते हैं?

लेकिन सवाल जो शुरू हुए थे वे भी अभी अधूरे हैं, उनके उत्तर भी अभी अधूरे हैं। अगले किस्तों में हम आर्सेंनिक और पंजाब का मालवा पर एक रिसर्च रिपोर्ट देंगे। और पंजाब में यूरेनियम की स्थिति पर कौन-कौन सी संस्थाएं क्या कहती हैं। कीटनाशकों से डीएनए-डैमेज होता है, इस पर खेती विरासत से जुड़ी रविन्दरजीत कौर की पीएचडी क्या कहती है? वह आपसे शेयर करेंगे।

अजय प्रकाश जी आपने जिस गांव को लेकर आपने विलाप किया है। वह आर्सेनिक जोन है, आगे से जब कभी वहां जाइएगा। शराब का नशा और सभी को देख लेने का नशा थोड़ा कम हो तो ही कुछ दिखेगा।

मुद्दे-स्तम्भकार