"विश्व बैंक बदल रहा है" - ईसाबेल ग्वेरेरो

भारत में विश्व बैंक की नई अध्यक्ष ईसाबेल ग्वेरेरो ने निजीकरण, उदारीकरण और इस अंतरराष्ट्रीय संस्था में अमेरिका का प्रभुत्व जैसे मसलों पर संकर्षण ठाकुर से बातचीत की. उन्होंने माना कि विश्व बैंक से गलतियां हुई हैं मगर पिछले कुछ समय से इसकी कार्यप्रणाली में काफी बदलाव भी आया है. देखें बातचीत के अंश
विश्व बैंक की नई अध्यक्ष ईसाबेल ग्वेरेरो ने बड़ी चतुराई से गोलमोल किया है
पीएनएन “सवाल दर सवाल है – जवाब चाहिए” कॉलम के तहत शृंखला शूरु करेगा (हिन्दी और अंग्रेजी में)
माफ करना विश्व बैंक की नई अध्यक्ष नहीं कंट्री डायरेक्टर ईसाबेल ग्वेरेरो को हम अंग्रेजी में मेल भी करेंगे।

मुद्दे-स्तम्भकार