कॉमनवेल्थ खेलों का कहर जारी- कट रहे हजारों पेंड़- सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे

कॉमनवेल्थ खेलों के लिए लगातार विभिन्न जगहों पर होटल, खेलगांव इत्यादि के लिए हो रहे निर्माणों के लिए दिल्ली में जगह-जगह जंगल साफ किए जा रहे हैं। दिल्ली कॉलेज ऑव आर्ट एंड कॉमर्स, नेताजीनगर के पास सैकड़ों पेड़ काटने का विरोध करने के लिए छात्रों का समूह सड़क पर उतर आया। छात्रों ने चेताया कि कॉमनवेल्थ खेलों के नाम पर चल रही विनाशलीला को वे हर्गिज बर्दास्त नहीं करेंगे। शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 123 एकड़ जमीन सांसदों के लिए आवासीय निर्माण तथा कॉमनवेल्थ खेलों की जरूरतों के नाम पर मुम्बई के होटल समूह-लीला वेंचर को जमीन दी गयी है। विरोध में छात्रों ने कंस्ट्रक्सन साइट पर पेंड़ भी लगाए। विरोध प्रदर्शन में दिल्ली कॉलेज ऑव आर्ट एंड कॉमर्स के अलावा कमला नेहरु कॉलेज के 'ग्रीन-बीन' की इकाई ने भी भाग लिया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व अनुकम्पा गुप्ता ने किया। विरोध को कई गैर सरकारी संगठनों ने भी समर्थन दिया, कल्पवृक्ष के प्रभाकर रॉव, पीएनएन के शिराज केसर ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक कौल, कुसाग्रदीप, सैयद नबील, जाग्रिति सेठ, सालोनी भाटिया आदि संयोजन की जिम्मेवारी निभाई।

मुद्दे-स्तम्भकार